• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रशिया की धरती भी ज्योति कलश यात्रा होगी प्रकाशित

Jyoti Kalash Yatra will also be published on the land of Russia - Haridwar News in Hindi

हरिद्वार। वर्ष 2026 अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीप का शताब्दी वर्ष है। इस आयोजन से सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि रखने वाले करोड़ों लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से ज्योति कलश यात्रा निकाली जा रही है। अब यह यात्रा भारत से करीब पांच हजार किमी दूर बसे रूस में भी निकाली जाएगी। इस हेतु रशिया से 16 सदस्यीय एक दल गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार पहुंचा। दल ने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी से भेंटकर रशिया के लोगों की अपेक्षाओं से अवगत कराया। प्रमुखद्वय ने रूस की राजधानी मास्को, कालीनिनग्राद और फीयोदोसिया में विराट गायत्री महायज्ञ के आयोजन पर सहमति दी और देवसंस्कृति विवि, शांतिकुंज के कार्यकर्ता डॉ ज्ञानेश्वर मिश्र को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी। डॉ मिश्र ने बताया कि जन्मशताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों के अंतर्गत रसिया की धरती के कई शहरों में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा और अनेक शहरों में ज्योति कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिससे रसियन लोगों में भारतीय संस्कृति से प्रकाशित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन हेतु रसिया के 16 सदस्यीय एक दल विगत कई दिनों से शांतिकुंज व देसंविवि में साधना व यज्ञीय कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण ले रहे हैं।
डॉ मिश्र ने बताया कि स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी ने रूस की राजधानी मास्को, कालीनिनग्राद और फीयोदोसिया में होने वाले महायज्ञ के लिए ज्योति कलश का पूजन किया और बैण्ड, शंख, घंटा के निनाद के साथ भव्य रैली निकाली गयी। यह आयोजन भारतीय संस्कृति का प्रसार के साथ दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को भी मजबूत बनाने में सहायक भूमिका निभायेगा।

देसंविवि में उत्सव-25 आयोजन 10 मार्च सेः
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय का उत्सव-25 सोमवार से प्रारंभ होगा। यह छात्र-छात्रओं को अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और यह निश्चित ही प्रेरणादायक अनुभव होगा। शांतिकुंज मीडिया विभाग ने बताया कि आयोजन प्रारंभ होने से पूर्व समस्त प्रतिभागियों को खेल भावना से खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो कि एक बहुत महत्वपूर्ण पहल है।
- खासखबर नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jyoti Kalash Yatra will also be published on the land of Russia
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haridwar, 2026 centenary, akhil vishwa gayatri parivar, param vandniya mata bhagwati devi sharma, akhand deep, jyoti kalash yatra, sanatan dharma, indian culture, yatra in russia, 16-member team, gayatri teerth shantikunj, global connection, news in hindi, latest news in hindi, news, haridwar news, haridwar news in hindi, real time haridwar city news, real time news, haridwar news khas khabar, haridwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved