हरिद्वार। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त डॉ. विवेक जोशी सपरिवार देवसंस्कृति विश्वविद्यालय (देसंविवि) शांतिकुंज पहुंचे । देसंविवि के प्रतिकुलपति और युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया ।
निर्वाचन आयुक्त डॉ. जोशी ने देसंविवि के हृदय स्थल माने जाने वाले प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की उन्नति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने आम्रकुंजों के बीच बसे देसंविवि के विभिन्न प्रकल्पों का भी अध्ययन किया। विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत होने के बाद, उन्होंने इसे युवाओं के विकास के लिए उत्तम बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पण्ड्या और डॉ. विवेक जोशी के बीच विभिन्न विषयों पर गहन संवाद हुआ। डॉ. जोशी ने विश्वविद्यालय की प्राकृतिक छटा और शांत वातावरण की विशेष रूप से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करने में देसंविवि की भूमिका की भी सराहना की।
युवा आइकॉन डॉ. पण्ड्या ने भी निर्वाचन आयुक्त डॉ. जोशी को युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों और देसंविवि की स्थापना के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने युगऋषि रचित युगसाहित्य आदि भेंट कर डॉ. जोशी को सम्मानित किया। डॉ. पण्ड्या ने बताया कि पूज्य गुरुदेव की प्रेरणा से संचालित यह अभियान जनजागरण, चरित्र निर्माण एवं युग निर्माण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रकाशपुंज के रूप में कार्य कर रहा है।
कृष्णा श्रॉफ क्यों मानती हैं कि चीट डे आपके फिटनेस लक्ष्यों को नुकसान पहुंचा रहे हैं
कृष्णा श्रॉफ ने ‘चीट मील्स’ को कहा अलविदा, ओवरईटिंग से बचने का दिया मंत्र
अहमदाबाद विमान हादसे को नहीं भूल पा रहीं मंदिरा बेदी, काउंसलिंग है सहारा
Daily Horoscope