• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हल्दवानी में अवैध निर्माण हटाने पहुंची टीम पर पथराव, 200 के खिलाफ केस दर्ज

Stone pelting on the team that reached to remove illegal construction in Haldwani, case filed against 200 - Haldwani-cum-Kathgodam News in Hindi


हल्द्वानी | हल्दवानी में वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से बन रहे कॉम्पलेक्स पर कुमाऊं कमिश्नर और आईजी कुमाऊं के निर्देश पर निमार्णाधीन भवन के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जमकर बवाल हुआ। पत्थरबाजी की घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने पांच नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के तहरीर पर वनभूलपुरा पुलिस ने पांच नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने बवाल करने और पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ वीडियो रिकॉडिर्ंग और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जिला प्रशासन के अलावा मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी मौजूद थे।

अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारियों ने उत्पात मचाया और पत्थरबाजी की घटना हुई। पत्थरबाजी में जेसीबी मशीन के शीशे भी टूटे थे। पूरे मामले में वनभूलपुरा पुलिस ने अतिक्रमणकारी हाजी इरशाद, सरफराज अहमद, सलीम, स्थानीय पार्षद गुफरान, अब्दुल बफा सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपियों के खिलाफ विवादित स्थल पर राजकीय कार्य में बाधा डालने, राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने, उपखनिज की चोरी करने, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले में कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने कहा है कि किन लोगों के संरक्षण में सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण हो रहा था, इसमें जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीच शहर में सरकारी भूमि पर बिना नक्शे के 4 मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा था, जिसमें कहीं न कहीं अधिकारियों की मिलीभगत प्रतीत हो रही है।

एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि पूरे मामले में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stone pelting on the team that reached to remove illegal construction in Haldwani, case filed against 200
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haldwani, kumaon, haldwani municipal corporation, vanbhulpura police, cctv, nilesh anand bharne, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, haldwani-cum-kathgodam news, haldwani-cum-kathgodam news in hindi, real time haldwani-cum-kathgodam city news, real time news, haldwani-cum-kathgodam news khas khabar, haldwani-cum-kathgodam news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved