• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी ने 10 सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

Anti Ragging Committee in Government Medical College, Haldwani imposed a fine of Rs 25,000 each on 10 senior students. - Haldwani-cum-Kathgodam News in Hindi

हल्द्वानी, । राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। एमबीबीएस के सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप है। शिकायत न होने के बावजूद मामला संज्ञान में आने पर कॉलेज प्रबंधन ने सख्ती दिखाई है। एंटी रैगिंग कमेटी ने 10 सीनियर छात्रों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना, छह माह के लिए हास्टल से बाहर और एक सप्ताह तक कक्षा से बाहर करने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी की यह घटना हालांकि शुक्रवार की है। दोपहर में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के ब्वायज हास्टल से शोर-शराबे की आवाज आने पर गार्ड पहुंचे। वहां एमबीबीएस प्रथम वर्ष के चार छात्र अलग-अलग कमरों में मौजूद थे। गार्ड ने वीडियो बनाया और तत्काल सूचना प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी को दी। प्राचार्य ने मौके पर ही जूनियर छात्रों से सीनियर छात्रों वाले हास्टल में आने का कारण पूछा। तब सभी छात्र बात टालते रहे। इस पर शाम को ही प्रबंधन ने अनुशासन समिति की बैठक बुला ली गई। समिति ने मामले को एंटी रैगिंग कमेटी को रेफर कर दिया। शनिवार को कमेटी की बैठक में सभी सीनियर जूनियर छात्रों से पूछताछ हुई। वीडियो देखे गए। पीड़ित एक जूनियर छात्र अपने घर सहारनपुर पहुंच गया था।
वीडियो में वह हाेस्टल के कमरे से रोते हुए निकलते दिखा। अन्य जूनियर छात्रों का आरोप है कि कमरे में बुलाकर सीनियर छात्रों ने अभद्रता की, मुर्गा बनने को कहते हुए कालर पकड़कर गाली दी गईं। कमेटी की जांच के बाद प्राचार्य प्रो. जोशी ने बताया कि हालांकि जूनियर छात्रों ने लिखित में शिकायत नहीं की है, लेकिन एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 10 छात्रों के अलावा प्रकरण में संलिप्त अन्य के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। वार्डन की ओर से आरोपितों के व्यवहार की संतोषजनक रिपोर्ट आने के बाद ही इन्हें परीक्षा में सम्मिलित करवाया जाएगा। साथ ही अभिभावकों को भी शपथपत्र भी देना होगा।--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Anti Ragging Committee in Government Medical College, Haldwani imposed a fine of Rs 25,000 each on 10 senior students.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anti ragging committee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, haldwani-cum-kathgodam news, haldwani-cum-kathgodam news in hindi, real time haldwani-cum-kathgodam city news, real time news, haldwani-cum-kathgodam news khas khabar, haldwani-cum-kathgodam news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved