हल्द्वानी । हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस लगातार उपद्रवियों को पहचान कर गिरफ्तार कर रही है। पुलिस ने मंगलवार को हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के ड्राइवर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक 92 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लेकिन अब भी कई लोग पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे हैं।
नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस लगातार चिन्हित उपद्रवियों की धड़पकड़ कर रही है। पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग में दिख रहे हिंसा को भड़काने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर उनको पकड़ रही है।
पुलिस ने मंगलवार को अब्दुल मलिक के ड्राइवर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
अब तक पुलिस ने इस मामले में 5 महिलाओं सहित कुल 92 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपकों बता दें कि पुलिस ने बनभूलपुरा हिंसा मामले में 5 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें से 92 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं अब भी कई उपद्रवी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार उपद्रवियों के पास से असलाह, कारतूस भी बरामद किए हैं।
--आईएएनएस
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope