देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत से मरीजों व तीमारदारों को दो-चार होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस तपती गर्मी में लोग जब अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं तो उनको अस्पताल में पीने का पानी तक नसीब नही हो रहा। यहां आरओ तो लगे हैं पर उनमें कई दिनों से पानी नही है, स्थिति इतनी गंभीर है कि शौचालय में भी पानी नदारद है। जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब दून अस्पताल के ये हाल हैं तो ठेठ पहाड़ में किस तरह की हालात होंगे। वही पानी की किल्लत के कारण तीमारदारों को बाहर से पानी का बोतल खरीदना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानी की किल्लत पर उप चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण प्रत्येक दिन तीन बार मोटर चलाना पड़ रहा था जिस कारण से मोटर खराब हो गई और मोटर को ठीक करा कर अब लाया गया है अब जल्द ही मोटर को लगाकर अस्पताल से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा फिलहाल मरीजों के विषय में उन्होंने कहा कि मरीजों को ऐसी विषम परिस्थिति में सहयोग करना चाहिए।
वहीं कांग्रेस के नेता अमन उज्जैनवाल ने कहा कि सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल जहां लोग दूर-दूर से मरीजों को दिखाने आते हैं वहां की स्थिति अत्यंत निंदनीय है यहां लोग बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ इलाज करने आते हैं लेकिन इस प्रकार की कुव्यवस्था को सरकार को सुधारने पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope