• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दून के अस्पताल में पानी की किल्लत, मरीज और तीमारदार परेशान

Water shortage in Doon hospital, patients and their attendants are troubled - Dehradun News in Hindi

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत से मरीजों व तीमारदारों को दो-चार होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस तपती गर्मी में लोग जब अस्पताल अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं तो उनको अस्पताल में पीने का पानी तक नसीब नही हो रहा। यहां आरओ तो लगे हैं पर उनमें कई दिनों से पानी नही है, स्थिति इतनी गंभीर है कि शौचालय में भी पानी नदारद है। जिससे यहां आने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड का सबसे बड़ा अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब दून अस्पताल के ये हाल हैं तो ठेठ पहाड़ में किस तरह की हालात होंगे। वही पानी की किल्लत के कारण तीमारदारों को बाहर से पानी का बोतल खरीदना पड़ रहा है।
पानी की किल्लत पर उप चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण प्रत्येक दिन तीन बार मोटर चलाना पड़ रहा था जिस कारण से मोटर खराब हो गई और मोटर को ठीक करा कर अब लाया गया है अब जल्द ही मोटर को लगाकर अस्पताल से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा फिलहाल मरीजों के विषय में उन्होंने कहा कि मरीजों को ऐसी विषम परिस्थिति में सहयोग करना चाहिए।
वहीं कांग्रेस के नेता अमन उज्जैनवाल ने कहा कि सबसे बड़े अस्पताल दून अस्पताल जहां लोग दूर-दूर से मरीजों को दिखाने आते हैं वहां की स्थिति अत्यंत निंदनीय है यहां लोग बड़ी महत्वाकांक्षा के साथ इलाज करने आते हैं लेकिन इस प्रकार की कुव्यवस्था को सरकार को सुधारने पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Water shortage in Doon hospital, patients and their attendants are troubled
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dehradun, patients, attendants, shortage, drinking water, doon hospital, uttarakhand, capital, scorching heat, treatment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dehradun news, dehradun news in hindi, real time dehradun city news, real time news, dehradun news khas khabar, dehradun news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved