• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्तराखंड: सीएम धामी ने दीपावली पर प्रदेशवासियों से की 'वोकल फॉर लोकल' से जुड़ने की अपील

Uttarakhand: CM Dhami appeals to the people of the state to join the Vocal for Local movement on Diwali - Dehradun News in Hindi

देहरादून। दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व खुशियों, रोशनी और समृद्धि का प्रतीक है और उम्मीद जताई कि दीपों की यह रोशनी हर घर में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए। मुख्यमंत्री ने भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का प्रकाश सदैव बना रहे। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर सिर्फ अपने घर को ही नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन को भी रोशन करें। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी' के आह्वान को याद करते हुए लोगों से 'वोकल फॉर लोकल' का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर हमें स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने कहा, "यदि हम स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे तो न केवल हमारे त्योहार की खुशियां बढ़ेंगी, बल्कि कारीगरों और उनके परिवारों के घरों में भी दीप जलेंगे। इससे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।"
सीएम धामी ने केवल दीपावली ही नहीं, बल्कि इसके साथ मनाए जाने वाले गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्वों के लिए भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ये सभी पर्व आपसी प्रेम, ऊर्जा और सौहार्द का संदेश देते हैं और हमें समाज में एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा, "आप सभी को हर्षोल्लास के पावन पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इन त्योहारों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और 'वोकल फॉर लोकल' के संकल्प को मजबूत बनाएं। स्थानीय उत्पाद खरीदकर न केवल अपने त्योहार की खुशियों को बढ़ाएं, बल्कि अपने प्रदेश के कारीगरों और छोटे उद्यमियों की खुशियों में भी अपना योगदान दें।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Uttarakhand: CM Dhami appeals to the people of the state to join the Vocal for Local movement on Diwali
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dehradun, diwali, uttarakhand, chief minister pushkar singh dhami, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dehradun news, dehradun news in hindi, real time dehradun city news, real time news, dehradun news khas khabar, dehradun news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved