नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर आए एग्जिट पोल के बीच भाजपा प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। भाजपा का यह दावा है कि वो पूर्ण बहुमत के साथ एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यह दावा कर रहे हैं कि प्रदेश के मतदाताओं ने राज्य में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों का प्रमाणपत्र चुनाव में दिया है और वो बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं।
हालांकि चुनावी नतीजे आने से पहले ही भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने को लेकर एक साथ कई स्तरों पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी आलाकमान ने उत्तराखंड की राजनीति को गहराई से समझने वाले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को देहरादून में रहकर तमाम हालातों पर नजर रखने को कहा है।
6 मार्च को ही देहरादून पहुंच कर कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बैठक की। 7 मार्च को भाजपा ने अपने तमाम दिग्गज नेताओं को देहरादून में उतार दिया।
7 मार्च को केंद्रीय मंत्री एवं उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम, कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, विधानसभा उम्मीदवारों और विधानसभा प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में शामिल भाजपा के एक दिग्गज नेता ने आईएएनएस को बताया कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। बैठकों को लेकर आईएएनएस द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठकें पार्टी की आंतरिक बैठकें होती हैं, जिसमें कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाता है।
आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी हर तरह की परिस्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसलिए उसने अपने दिग्गज नेताओं को देहरादून में उतार दिया है क्योंकि सरकार बनाने को लेकर पार्टी किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। 10 मार्च को मतगणना होनी है।
--आईएएनएस
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope