अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई, जिससे 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव दल ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope