देहरादून। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी परियोजना के संबंध में समीक्षा बैठक की। स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों की प्रगति पर जानकारी लेते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आगे आगामी मानसून सीजन से पहले सभी कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रेमचंद अग्रवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय से जो स्मार्ट सिटी के काम चल रहे थे, उन्हें तय समय पर जून 2024 में पूरा कर लिया जाएगा। सीवर, ड्रेनेज, pwd व सिंचाई संबंधी काम लगभग अंतिम चरण में हैं। ग्रीन बिल्डिंग के कम्म में थोड़ा समय लग सकता है जिसको लेकर तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में शहर को कैसे और अधिक सुंदर और सुव्यवस्थित किया जा सकता है इस बात पर भी चर्चा हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope