• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उत्तराखंड में अब 3 माह के लिए फिर शुरू होगा ऑपरेशन मर्यादा

Operation Maryada will now start again in Uttarakhand for 3 months - Dehradun News in Hindi

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ऑपरेशन मर्यादा एक बार फिर शुरू करने जा रही है। तीर्थ और पर्यटन स्थलों पर अमर्यादित लोगों को मर्यादा सीखाने के लिए पुलिस सभी जिलों में बृहस्पतिवार से ऑपरेशन शुरू करेगी। यह ऑपरेशन तीन माह कांवड़ मेले तक जारी रहेगा। ऑपरेशन के तहत गंदगी फैलाने, हुड़दंग करने वाले और मादक पदार्थो का सेवन करने वालों पर पुलिस सख्त रहेगी। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पिछले साल पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा चलाया था। एक माह के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन को बाद में एक माह और बढ़ा दिया गया। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय और बाहर से आने वाले पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। यह वह पर्यटक थे जो पर्यटन स्थलों पर अमर्यादित क्रियाकलापों में शामिल रहते थे। सबसे अधिक कार्रवाई हरिद्वार और देहरादून पुलिस ने की थी। अभियान की सफलता को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को निर्देश दिया है।

इसके तहत तीर्थ स्थलों के आसपास मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा हुड़दंग और गंदगी फैलाने वाले लोगों का पुलिस एक्ट व अन्य धाराओं में चालान किया जाएगा। कांवड़ मेले की शुरुआत इस बार 14 जुलाई से हो रही है।

डीजीपी ने सभी पुलिस कप्तानों को आगामी मानसून सीजन के लिए भी सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी से मानसून सीजन में बाढ़, भूस्खलन, जलभराव वाले क्षेत्रों को चिह्न्ति कर ले। आपदा के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों पर जरूरी तैयारियों को अभी से किया जाना चाहिए, ताकि समय रहते आपदा से निपटने की कार्ययोजना बनाई जा सके।

जंगलों में प्रतिदिन आग की घटनाएं हो रही हैं। हर दिन सैकड़ों हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि पुलिस गश्त के दौरान जंगलों के आसपास भी नजर बनाए रखे, ताकि यदि कोई शरारती तत्व यहां पर घूम रहा है, तो कार्रवाई की जा सके। कई बार जंगलों में आग किसी की लापरवाही के कारण ही लगती है। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Operation Maryada will now start again in Uttarakhand for 3 months
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: uttarakhand, 3 months, operation maryada will start, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dehradun news, dehradun news in hindi, real time dehradun city news, real time news, dehradun news khas khabar, dehradun news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved