नई दिल्ली/देहरादून। डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच एक तरफ जहां तनातनी जारी है वहीं दूसरी ओर भारत ने उत्तराखंड में चीन सीमा पर बंकरों का निर्माण शुरु कर दिया है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि चीन के सैनिकों ने दो बार भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी, चीनी सेना ने इस दौरान वहां भेड़ चरा रहे भारतीय चरवाहों को वहां से निकल जाने की धमकी भी दी। जिसके बाद भारत ने चीन सीमा पर बंकर बनाने का फैसला किया है। सेना का बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप बंकर्स निर्माण में लगा है वहीं पुराने बंकर्स की मरम्मत की जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौरतलब है कि चीन द्वारा सिक्किम में सड़क निर्माण कार्य के नाम पर घुसपैठ की गई थी और यहां पर भूटान की ओर बने पुराने बंकर्स को भी नष्ट कर दिया था। भारत ने चीन द्वारा डोकलाम में की गई इस घुसपैठ का विरोध किया था तो चीन ने मानसरोवर यात्रा करने वाले यात्रियों को नाथुला दर्रे वाले मार्ग पर रोक दिया था। हालांकि इस मुद्दे पर भी भारत ने विरोध दर्ज कराया लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और अब उत्तराखंड के क्षेत्रों में घुसपैठ करने में लगा है।
आईटीबीपी के अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों की तनातनी को लेकर सीमा पर हाई अलर्ट है और सुरक्षा के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि चीन से उत्तराखंड की 345 किलो मीटर लंबी सीमा लगती है।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में भाजपा का विजय डंका बज गया - मोदी
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope