देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक 15,940 दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटर मतदाता मतदान कर चुके हैं। ये वे मतदाता हैं, जिन्होंने पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान करने का विकल्प लिया था। इसके साथ ही मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों का मतदान केंद्र तक पहुंचना शुरू हो गया है। इस कड़ी में 1442 पोलिंग पार्टियां प्रदेश के विभिन्न मतदान केंद्रों की ओर रवाना हुई। उत्तराखंड राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की सूचना के अनुसार प्रदेश में इस बार 17068 दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को घर पर ही वोट देने के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इनमें मतदान प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू कर दी गई थी। इसके लिए 2241 पोलिंग पार्टियों ने बर्फबारी व बरसात जैसी विपरीत परिस्थितियों के बीच 10 से 15 किमी की पैदल दूरी तय कर मतदान संपन्न कराया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराया गया। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि राज्य की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए 35 पोलिंग पार्टियों को मतदान की तिथि से तीन दिन पूर्व, यानी शुक्रवार 11 फरवरी को मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिया था। इनमें धारचूला विधानसभा के लिए 18 और उत्तरकाशी के लिए गई 17 पोलिंग पार्टियां शामिल रहीं। राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को ईवीएम के साथ रवाना किया गया है। प्रत्येक जिले में मशीनरी पूरी तत्परता से कार्य कर रही है।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
एशियन गेम्स : क्रिकेट में श्रीलंका को रौंदकर भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड
Daily Horoscope