विकास नगर। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि बिजली-पानी की व्यवस्था संबंधित विभाग सुधारें और अधिकारी, वरना आर-पार की लड़ाई होगी। उन्होंने कहाकि बिजली पर आश्रित व्यवसाय चौपट हो रहे हैं।
आपको बता दे कि कुछ जनप्रतिनिधियों और स्थानीय निवासियों पर विद्युत विभाग की तरफ से मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। क्योंकि उन्होंने मंगलवार की रात्रि में बिजली की अघोषित कटौती कर रखी थी। इस संबंध में विद्युत विभाग के दफ्तर का घेराव किया गया था।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहाकि जनप्रतिनिधियों और जनता पर मुकदमा दायर कराना दुर्भाग्यपूर्ण है बिजली की अघोषित कटौती ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। जन संघर्ष मोर्चा नेगी ने कहा कि मुकदमा वापस ले विभाग।
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली- पानी की कटौती ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है, जिसको मोर्चा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नेगी ने कहा कि विगत कई दिनों से बिजली कटौती को लेकर जनता का आक्रोश इस कदर बढ़ा कि गुस्साए जन प्रतिनिधियों एवं आमजन ने बिजली दफ्तर पर धावा बोला जो कि गुस्से की परिणिति थी। लेकिन विभाग द्वारा मुकदमा कायम करवाकर बहुत ही गैर जिम्मेदाराना काम किया है।
नेगी ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों की लापरवाही भी लोगों की परेशानी का सबब बन हुई है। बिजली कटौती की दिशा में विभाग को जनरेटरों का सहारा लेना चाहिए। मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विद्युत-विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों ने व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope