देहरादून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को 212 छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों से विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के लिए चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
सीएम धामी ने कहा कि आज मुख्य सेवक सदन में प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में नियुक्ति पाने वाले विभिन्न पॉलिटेक्निक के 212 छात्रों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि नियुक्ति पाने वाले सभी युवा प्रतिभागियों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आप जिस क्षेत्र में भी जाएं वहां पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और प्रदेश एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। साथ ही आप जिस भी संस्थान में काम करें वहां अपने पूरे मनोबल, लगन और ईमानदारी से काम करें।
उन्होंने आगे कहा कि आज आपको जो नियुक्ति पत्र मिला है वह आपके सपनों की पहली सीढ़ी है। पिछले तीन वर्ष के कालखंड में हमारा प्रयास रहा है कि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों और इस दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं। रोजगार मेले आयोजित कर निजी संस्थानों में भी युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आप सभी अपनी पूरी निष्ठा, समर्पण और अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। अपना उत्कृष्ट देने का काम अपना सर्वोत्तम देने का काम आप ईमानदारी से करेंगें।
--आईएएनएस
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope