• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैबिनेट बैठक खत्म, जोशीमठ और पटवारी पेपरलीक मामले में लिए गए अहम फैसले

Cabinet meeting ends, important decisions taken in Joshimath and Patwari paper leak case - Dehradun News in Hindi

देहरादून। राज्य कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। इसको लेकर मुख्य सचिव एस एस संधु ने कैबिनेट ब्रीफिंग की। कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए हैं और भविष्य को लेकर भी चर्चा हुई है। सरकार पेपरलीक मामले में सख्त कानून बनाने की तैयारी में हैं और उसे जल्द लाया जाएगा। बैठक में चर्चा हुई है कि पेपर लीक होने पर आरोपी को उम्र कैद तक का प्रावधान रखा जाए। अगली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा आरोपी की संपत्ति कुर्क भी होगी। वहीं रद्द की गई पटवारी परीक्षा में पुराना एडमिट कार्ड मान्य होगा। रोडवेज की बस में परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मिलेगी मुफ्त सुविधा।

जोशीमठ के लिए ये फैसले लिए गए:-

-45 करोड़ की आर्थिक सहायता को कैबिनेट ने जारी करने की दी मंजूरी

-05 जगहों को पुनर्वास के लिए किया कैबिनेट चिन्हित

-चार हजार की जगह 5 हजार किया गया प्रभावित परिवारों के लिए किराया की दर

-एक हजार की किराया राशि कैबिनेट ने बढ़ाई

-कैबिनेट में मौजूद मंत्रियो ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का लिया फैसला।

-जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे मंत्री एक माह का वेतन।

-राहत शिवीरी में रह रहे लोगों को 450 रुपये खाने के एक दिन के लिए दिए जाएंगे।

-यदि कोई राहत शिविर के बजाय खुद से खाना बनाता है तो उसे भी एक दिन के एक व्यक्ति के 450 रुपये खाने का दिया जाएगा।

-विस्थापन के लिए 15 हजार रुपये प्रति पशु दिए जाएंगे।

-बड़े पशुओ के लिए चार 80 रुपये और छोटे पशुओं के लिए 40 रुपये दिए जाएंगे।

-नवंबर महीने से 6 महीने के लिए बिजली और पानी के बिल माफ किये गए।

-सहकारी बैंक से लिए गए लोन को अगले एक साल तक न भरने की छूट।

-वाणिज्यक व सरकारी बैंक की किस्त पर एक साल तक रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cabinet meeting ends, important decisions taken in Joshimath and Patwari paper leak case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dehradun, state cabinet, meeting, over, s s sandhu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dehradun news, dehradun news in hindi, real time dehradun city news, real time news, dehradun news khas khabar, dehradun news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved