• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घर में कुछ नहीं था खाने को, युवक ने परिवार को खिलाया जहर

man commits suicide after poisoning his family in uttarakhand - Dehradun News in Hindi

देहरादून। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की जहर देकर हत्या करने के बाद खुद ने भी खुदकुशी कर ली। कुंडा क्षेत्र में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में हांलांकि, 33 वर्षीय अंशुमान सिंह के दो अन्य बच्चे बच गए। औद्योगिक शहर काशीपुर से सटे कुंडा के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि बेरोजगारी के कारण कर्जदारों के तगादों से परेशान हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार, सिंह के घर में शनिवार को कुछ खाने को नहीं था जिसके बाद वह बाहर से कुछ धन की व्यवस्था करने की बात कहकर निकला।

दोपहर को वापस आने के बाद उसने अपनी पत्नी सरिता (30) बड़ी बेटी दिव्यांशी (15) मंझली बेटी हिमांशी (14) छोटी बेटी आर्या (10) और इकलौते पुत्र रूद्रप्रताप (13) को जबरन जहर खिलाने के बाद खुद भी उसे खा लिया। हालांकि, आर्या और रूद्रप्रताप ने जहर थूक दिया और बाहर भाग निकले। बाहर जाकर उन्होंने इसकी जानकारी अपने मकान मालिक को दे दी।

मकान मालिक के मौके पर पहुंचने तक अंशुमान सिंह और दिव्यांशी की मौत हो चुकी थी । सरिता तथा हिमांशी की हालत खराब थी। सरिता और हिमांशी को मकान मालिक ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रविवार को उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह बेरोजगार था और काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी में काम करने वाली सरिता की नौकरी भी उसने कुछ दिनों पहले छुड़वा दी थी। इसके बाद घर के हालात बहुत खराब हो गए जबकि कर्जदार भी रोज तगादा कर रहे थे। अंशुमान सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का निवासी था और वहां भी उसने कई लोगों से कर्ज ले रखा था। दो साल पहले वह बेहतर जिंदगी की आस लेकर काशीपुर आकर बस गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-man commits suicide after poisoning his family in uttarakhand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: man commits suicide, poisoning his family, uttarakhand news in hindi, crime news in hindi, crime news, dehradun news, dehradun news in hindi, real time dehradun city news, real time news, dehradun news khas khabar, dehradun news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved