• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पीएम मोदी के कार्यकाल में खेलों को प्राथमिकता, स्पोर्ट्स में आया बड़ा बदलाव : नीलू मिश्रा

Sports given priority during PM Modis tenure, big change in sports: Neelu Mishra - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने 11 वर्षों का सफर तय कर लिया है। इस अवसर पर वाराणसी की अंतर्राष्ट्रीय एथलीट और वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स की मेडल विजेता नीलू मिश्रा ने सरकार की खेल नीति की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री वाराणसी के सांसद हैं। उनके नेतृत्व में खेलों की सूरत ही बदल गई है।
नीलू मिश्रा ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में खेलों को प्राथमिकता दी गई है। 'फिट इंडिया मूवमेंट' जैसी पहल ने देश के युवाओं को नई दिशा दी। पहले आर्थिक तंगी और संसाधनों की कमी के कारण कई प्रतिभाएं गुमनाम रह जाती थीं। लेकिन अब सरकार की योजनाओं और बेहतर सुविधाओं के चलते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। ओलंपिक में पदकों की संख्या तीन गुना तक बढ़ गई है, जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार ने खेल के क्षेत्र में ठोस काम किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच केवल अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने जमीनी स्तर पर भी खेल संस्कृति को सशक्त करने का काम किया है। काशी में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। वाराणसी में दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही हर खेल में जिला स्तर पर प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जिससे खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक मार्गदर्शन आसानी से मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आज का युवा 'फिटनेस' को जीवनशैली का हिस्सा मान रहा है और इसका श्रेय सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच को जाता है। 'फिट इंडिया मूवमेंट' ने गांव से लेकर शहर तक लोगों को प्रेरित किया है। बच्चे, युवा और बुजुर्ग- सभी फिट रहने की दिशा में जागरूक हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि यह राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में भी योगदान देता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह सोच अब जमीनी हकीकत बन चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भारत खेलों की दुनिया में और अधिक चमकेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sports given priority during PM Modis tenure, big change in sports: Neelu Mishra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: varanasi, prime minister narendra modi, international athlete, world masters athletics, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved