• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वाराणसी : आंध्रप्रदेश के रहने वाले दो सगे भाइयों ने आश्रम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Varanasi: Two brothers from Andhra Pradesh committed suicide by hanging themselves in the ashram - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। यहां मानसरोवर इलाके में स्थित राम तारक आंध्रा आश्रम में दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये दोनों भाई आंध्र प्रदेश के नारायणपुरम जिला वेस्ट गोदावरी के निवासी थे। पी लक्ष्मी नारायणम (34 वर्ष) और वी लोक विनोद (32 वर्ष) 28 अगस्त को आश्रम में रुके थे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों ने गमच्छे का उपयोग करके कुंडी में फांसी लगाई। मंगलवार दोपहर को जब सफाईकर्मी ने कमरे से बदबू महसूस की, तो ट्रस्टी मैनेजर वी वी सुंदर शास्त्री को सूचित किया। मैनेजर की सूचना पर एसीपी भेलूपुर धरजंय मिश्रा और इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय शुक्ला ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा।

पुलिस के अनुसार, बड़े भाई ने पहले फांसी लगाई, उसका हाथ-पैर बंधा हुआ था। छोटे भाई ने बड़े भाई की मौत के बाद फांसी लगाई। दोनों की बॉडी फूल गई थी। कमरे के भीतर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

आश्रम के मैनेजर ने बताया कि आश्रम की स्थिति ऐसी है कि पिछले चार साल से वीरू बोटला राहुल के मकान को किराए पर ले रखा है। इसमें भूतल पर 5 कमरे, दूसरे तल पर 4 और तीसरे तल पर 3 कमरे हैं। भूतल और दूसरे तल के 9 कमरे किराए पर 200 रुपये प्रतिदिन पर दिए जाते हैं। आश्रम में भोजन और नाश्ता मुफ्त में मिलता है। दोनों भाई यहीं भोजन और नाश्ता करते थे।

पांच सितंबर के बाद से दोनों कमरे के बाहर दिखाई नहीं दिए। छोटा भाई 8 सितंबर को सीसीटीवी कैमरे में कूड़ेदान ले जाते हुए कैद हुआ था, लेकिन उसके बाद से उनका दरवाजा नहीं खुला। सूत्रों के अनुसार, दोनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रही होगी और वे मोक्ष की तलाश में आत्महत्या कर सकते हैं।

पुलिस दोनों भाइयों के संपर्कों की जानकारी जुटाने के लिए मल्ला तिरुपति राव से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और उनके मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। दोनों भाइयों ने काशी भ्रमण के लिए आने की जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Varanasi: Two brothers from Andhra Pradesh committed suicide by hanging themselves in the ashram
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: varanasi, two, brothers, andhra pradesh, committed, suicide, hanging, themselves, ashram, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved