• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आजादी का अमृत महोत्सव : हर घर तिरंगा जागरुकता रैली का आयोजन

Varanasi. Azadi Ka Amrit Mahotsav: Every Home Tricolor Awareness Rally Organized - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व "नई सुबह एक उम्मीद" सामाजिक संस्था द्वारा भेलूपुर पुर वार्ड में स्थित प्रधानमंत्री जी के संसदीय कार्यालय से हर घर तिरंगा जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद अशोक मिश्रा जी ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की, और संस्था की अध्यक्ष ममता ने इसका संचालन किया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने और इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की गई। पवन कुमार, विजय कुमार, मोहम्मद अनीस, आदिल अली, मोहम्मद अशफाक, मंगलेश्वर प्रसाद, रवि कुमार, करम भारती, और विष्णु कुमार के नेतृत्व में घर-घर और दुकान-दुकान जाकर लोगों को तिरंगा बांटा गया।

यह रैली प्रधानमंत्री कार्यालय से निकलकर गली-मोहल्लों में घूमी और गुरु धाम चौराहे पर समाप्त हुई। प्रेरणादायक नारों की गूंज थी। रैली के दौरान नारे लगाए गए जैसे "हम सबने आज यह ठाना है, हर घर में तिरंगा फहराना है", "जिन वीरों पर हमको गर्भ है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है", "कहती है भारत की आबादी, हमको जान से प्यारी हैं आजादी", और "तीन रंग का तिरंगा हमारा, लगता हम सबको जान से प्यारा"। ममता ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हमारा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

15 अगस्त 1947 को भारत ने अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति प्राप्त की थी, और इसके लिए कई क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की बलि दी। इस स्वतंत्रता को बनाए रखना हम सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और हमें समाज के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

यह जागरुकता रैली स्वतंत्रता दिवस के महत्व को पुनः जागरूक करने और तिरंगा झंडा फहराने की प्रेरणा देने में सफल रही, साथ ही यह दर्शाती है कि नागरिकों को एकजुट होकर अपने कर्तव्यों का पालन करना कितना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Varanasi. Azadi Ka Amrit Mahotsav: Every Home Tricolor Awareness Rally Organized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: varanasi, azadi ka amrit mahotsav, every home, tricolor, awareness, rally, organized, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved