• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वाराणसी : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए उतारी मां गंगा की आरती, किया हनुमान चालीसा का पाठ

Varanasi: Aarti of Maa Ganga performed for India victory in Champions Trophy, Hanuman Chalisa recited - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में मुकाबला होने वाला है। इस अहम मैच से पहले काशीवासियों ने अपनी टीम की जीत के लिए विशेष प्रार्थना की। काशी के प्रमुख धार्मिक स्थल पर स्थित 51 फीट लंबी हनुमान प्रतिमा के समक्ष भारतीय टीम की विजय के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यह विशेष आयोजन काशीवासी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ कर रहे थे। सभी लोग हाथों में तिरंगा झंडा और खिलाड़ियों के पोस्टर के साथ उपस्थित हुए। क्रिकेट प्रेमियों ने उत्साह के साथ हनुमान जी के चरणों में भारतीय टीम की जीत की कामना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर आईएएनएस ने फैंस से बातचीत की। इस बीच एक स्थानीय प्रशंसक गोपाल सिंह ने कहा, "हम यहां एक खास मनोकामना लेकर आए हैं। हम सब पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ भारतीय टीम की जीत की कामना कर रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।"
वहीं, विनोद कुमार मिश्रा ने कहा, "हमने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत की कामना की है। हम लोगों ने हनुमान चालीसा का जाप किया है। हम चाहते हैं कि भारतीय टीम इस फाइनल में जीत हासिल करे और देश का नाम रोशन करे।"
नमामि गंगे टीम ने वाराणसी के घाट पर आरती की और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच से पहले एक प्रशंसक ने कहा कि आज भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेल रहा है। हमने मां गंगा से भारत की जीत की प्रार्थना की।
सिर्फ वाराणसी ही नहीं, भारत में अन्य जगह पर भी भारत की जीत को लेकर फैंस दुआ कर रहे हैं। टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सबको जीत की उम्मीद है। मुंबई के एक फैंस ने कहा कि उम्मीद है कि भारत आज जीतेगा, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें पिछले टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने नॉकआउट किया था, उम्मीद है कि हम आज बदला लेंगे। श्रेयस अय्यर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आज भी वे अपनी फॉर्म के अनुसार प्रदर्शन करेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें फाइनल मैच पर टिकी हुई हैं।
टीम संतुलन की बात करें तो भारत की टीम न्यूजीलैंड पर भारी है। हालांकि, न्यूजीलैंड के पास भी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी हैं। लेकिन, दुबई की पिच पर लीग मैच में भारत के हाथों न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। अब फाइनल में भारत एक बार फिर न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगा।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Varanasi: Aarti of Maa Ganga performed for India victory in Champions Trophy, Hanuman Chalisa recited
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: varanasi, champions trophy, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved