वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फेसबुक पर
आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में आरोपी के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा
के पदाधिकारी ने चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वाराणसी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे सत्य प्रकाश श्रीवास्तव पर प्रधानमंत्री मोदी की आपत्ति जनक फोटो पोस्ट करने का आरोप है। उनके खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा युवा मोर्चा के महानगर मंत्री अधिवक्ता आयुष चंद्र राजपूत ने शनिवार को दी अपनी तहरीर में कहा कि' फेसबुक पर हमारी फ्रेंडलिस्ट में शामिल सत्य प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ सत्या लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर रहे हैं। इससे प्रधानमंत्री की गरिमा धूमिल होने के साथ ही उनकी बेइज्जती हो रही है।
उनकी तहरीर पर पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 'चेतगंज थानाध्यक्ष ने आज बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामला जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है।जांच के आधार पर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।
आईएएनएस
आत्मनिर्भरता का एक बड़ा माध्यम है सहयोग: पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल के 2 आतंकी ढेर
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बी.ए. 4, बी.ए.5 सब-वेरिएंट के पहले मामले पाए गए
Daily Horoscope