वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 'काशी तमिल संगम' कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में संगमों का बड़ा महत्व रहा है। नदियों और धाराओं के संगम से लेकर विचारों-विचारधाराओं, ज्ञान-विज्ञान और समाजों-संस्कृतियों के संगम का हमने जश्न मनाया है। इसलिए काशी तमिल संगमम् अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है । ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोदी ने कहा कि एक ओर पूरे भारत को अपने आप में समेटे हमारी सांस्कृतिक राजधानी काशी है, तो दूसरी और, भारत की प्राचीनता और गौरव का केंद्र, हमारा तमिलनाडु और तमिल संस्कृति है। ये संगम भी गंगा यमुना के संगम जितना ही पवित्र है ।
पीएम ने कहा कि काशी और तमिलनाडु दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं। एक स्वयं में काशी है, तो तमिलनाडु में दक्षिण काशी है। काशी-कांची के रूप में दोनों की सप्तपुरियों में अपनी महत्ता है ।
इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में 'काशी-तमिल संगमम' का आयोजन किया जा रहा है। इससे दक्षिण का उत्तर से अद्भुत संगम हो रहा है। सहस्त्राब्दियों पुराना संबंध फिर से नवजीवन पा रहा है ।
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर रचा इतिहास, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व कप जीता
राहुल गांधी ने फहराया तिरंगा, अमित शाह को सीधी चुनौती दी, कहा : लाल चौक पर यात्रा निकालें, देखिए खबर सहित तस्वीरें...
पुलिसकर्मी की गोली से घायल ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री का निधन
Daily Horoscope