• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

PM मोदी ने देर रात अचानक किया वाराणसी भ्रमण, विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

pm narendra modi and up cm yogi adityanath vist varanasi bhu campus - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर है। आज रविवार को दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मिर्जापुर में बाणसागर नहर परियोजना का उद्घाटन करने जा रहे है। पीएम मोदी फिलहाल अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में ठहरे हैं। वे देर रात बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में भ्रमण करते नजर आए। उन्होंने कैंपस में बने विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए।

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने काफिले के साथ रवींद्रपुरी होते हुए सोनारपुरा, गोदौलिया, ज्ञानवापी होते हुए टाउनहाल पहुंचे। जहां से प्रधानमंत्री लोहटिया होते हुए कबीरचौरा पहुंचे। मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर से जुड़े मूर्तिशिल्प को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए हेरिटेज वाक का जायजा लिया। इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहां से कैंट होते हुए अपने होटल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए।

मोदी जिस रास्ते से गुजरे कई जगहों पर लोग इक_ा दिखे। मोदी ने उन्हें हाथ दिखाकर अभिवादन करते नजर आए। ये पहला मौका है जब पीएम काशी आगमन पर इस तरह अचानक रात को विकास कार्यों का जायजा लेने रात के निकले। पीएम मोदी का दौरा रात में लगभग 1 घंटे तक चला। पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे की नींव रखी। मोदी ने योगी सरकार के काम की जमकर सराहना की और कहा कि एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ ही पूर्वाचल में विकास का एक नया अध्याय शुरू हुआ है। मोदी ने अपने भाषण में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन और खासकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है, लेकिन ये नहीं बताते क्या सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या महिलाओं की भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-pm narendra modi and up cm yogi adityanath vist varanasi bhu campus
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm narendra modi, up cm yogi adityanath, yogi adityanath, vist varanasi bhu campus, varanasi, bhu campus, narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved