वाराणसी। परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर उनका हालचाल लिया। उनके ऑक्सीजन का लेवल भी पूंछा और बोले डाक्टर से भी बात करेंगे। स्वामी अड़गड़ानंद का मीर्जापुर जिले में आश्रम है। पिछले बुधवार को उनकी तबियत खराब हुई थी लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, हालाकि जब दिक्कत बढ़ी तो उनकी लैब में जांच हुई, और रिपोर्ट पजिटिव पाई गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामी अड़गड़ानंद को फोन करके सबसे पहले कहा- स्वामी जी प्रणाम। स्वामी अड़गड़ानंद ने जवाब दिया शुभ आशीर्वाद, पीएम बोले कि बहुत मुसीबत झेल रहे हैं आप, लेकिन बेफिक्र रहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका आशीर्वाद है, सब अच्छा होना है, आपका स्वास्थ्य कैसा है, ये बताइए? अड़गड़ानंद ने कहा थोड़ा गड़बड़ है। पीएम मोदी ने पूंछा कितने दिन हो गए। स्वामी ने बताया कि तीन दिन हो गये। पीएम बोले कि सात से 9 दिन होते हैं, जब तकलीफ ज्यादा होती है। मैं डक्टरों से बोलता हूं।
स्वामी अड़गड़ानंद के शिष्य प्रशांत ने बताया कि महाराज की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है, जल्द ही वह आश्रम लौटेंगे। स्वामी अड़गड़ानंद का वाराणसी के एपेक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने भी उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
--आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope