• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिंगापुर में पीएम मोदी ने की काशी में निवेश की बात, स्थानीय व्यापारियों ने जताई खुशी

PM Modi in Singapore talked about investing in Kashi, - Varanasi News in Hindi

काशी, । पीएम मोदी और काशी से सांसद नरेंद्र मोदी सिंगापुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने सिंगापुर के बिजनेस लीडर्स से भारत में और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में निवेश करने की अपील की।


इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में जब भी पान की बात होती है, तो बनारस के बिना अधूरी रहती है। मैं बनारस का सांसद हूं, अगर आप पान खाने का सचमुच मजा लेना चाहते हैं, तो आपका अपना इन्‍वेस्टमेंट काशी में करना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पान की चर्चा के बाद काशी के व्यापारी काफी खुश हैं। एक पान विक्रेता योगेश चौरसिया ने कहा कि 2022 में काशी विश्वनाथ मंदिर उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने काशी के पान और चाय का स्वाद चखा था। उन्होंने यहां पर चाय पिया और पान खाया। बहुत सहज तरीके से वो लोगों से मिले। ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि देश का प्रधानमंत्री एक आम आदमी की तरह मेरे दुकान पर पान खाने आए हैं और मजाक करते हुए कहा कि पान में थोड़ा चूना कम लगाना।

वहीं पप्पू की चाय की दुकान के मालिक सतीश सिंह ने कहा कि 2022 में पीएम मोदी ने हमारे यहां चाय का स्वाद चखा था। प्रधानमंत्री को हमारे यहां की चाय काफी पंसद आयी थी। बहुत अच्छा लगा और प्रधानमंत्री ने दुकान में बैठे-बैठे तीन बार चाय का स्वाद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाते वक्त मेरा पीठ थपथपाया और आशीर्वाद दिया और कहा मस्त रहो। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र में जो काम किया है, उसकी चर्चा वह देश- विदेश में हो रही है।

वहीं शीतला प्रसाद उपाध्याय का कहना है कि पीएम मोदी जहां जाते है, काशी की जरूर बात करते हैं। बनारस का काफी विकास हुआ है। सफाई के साथ-साथ रोड बन गई है। बिजली हमेशा मिल रही है। काशी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां पर तेज गति से विकास हो रहा है। गांव में भी और शहर में भी विकास हो रहा है। बनारस एक प्राचीन नगरी है। आदिकाल से इसका नाम रहा है। प्रधानमंत्री काशी के लिए इतना सोच रहे हैं, ये हम लोगों के लिए गौरव की बात है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़प्पन है, जो काशी को लेकर इतना सोचते हैं।

वहीं एक और शख्स का कहना है कि सिंगापुर में पीएम मोदी काशी की बात कर रहे हैं, यहां के खानपान की बात कर रहे है। ये हम लोगों के लिए गौरव की बात है। वह बनारस के सांसद होने के साथ-साथ हमारे देश के प्रधानमंत्री भी है। वह जहां भी जाते हैं, देश विदेश में हर जगह अपने संसदीय क्षेत्र( खास करके काशी का नाम तो जरूर लेते हैं। काशी के एक छोटे तबके से लेकर बड़े क्लास के लोगों तक का वह पूरा ध्यान देते हैं कि कैसे यहां निवेश आए।

उन्होंने आगे कहा कि मेरा मानना है कि यह काशी और पूरे हिंदुस्तान के लिए गौरव की बात है। पीएम मोदी की वजह से देश विदेशों में भारत का डंका बज रहा है और हर जगह आज भारत के लोगों को अच्छी नजरों से देखा जाता है। पहले ऐसी चीजें नहीं थी, यह पीएम मोदी की वजह से संभव हो पाया है। काशी में हर जगह बदलाव आया है। पहले काशी क्या थी और आज काशी क्या है, ये सब लोग देख रहे है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Modi in Singapore talked about investing in Kashi,
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pm modi, singapore news, kashi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved