गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शुक्रवार रात आटा चक्की कारखाने में सो रहे बाप और बेटे की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया, "रामजन्म कुशवाहा (94) और उनका बड़ा बेटा रामकरण (46) शुक्रवार रात को अपने आटा चक्की कारखाने में सो रहे थे कि अज्ञात हमलावरों ने किसी भारी वस्तु से उनके सिर कुचलकर हत्या कर दी।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड से गांव में तनाव की स्थितियों को देखते हुए पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
--आईएएनएस
कर्नाटक में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र ने दी हरी झंडी
चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी से वीजा दिलाने में मदद करने पर कार्ति के दोस्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
मप्र: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर भाजपा-कांग्रेस की अपनी-अपनी ढपली
Daily Horoscope