वाराणसी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तंज कसा। बनारस को क्योटो बनाने के दावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये लोगों को भ्रमित करते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने ये बातें प्रदेश के पूर्व सीएम कमलापति त्रिपाठी के जयंती समारोह के दौरान कही। वाराणसी में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उन्होंने पंडित कमलापति त्रिपाठी को अपना प्रेरणास्रोत बताया। कहा, उनका आशीर्वाद, उनका प्यार काशी वासियों समेत इस प्रदेश को मिला। आज उनकी एक सौ उन्नीसवीं जयंती है। उनकी जयंती पर शपथ लेते हैं कि हम सब लोग नफरत की राजनीति से दूर रहेंगे। हम लोग आज जो नफरत की राजनीति, वैमनस्यता की राजनीति हो रही है उस राजनीति को न करके उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे।”
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने इस अभियान को पूर्ण: प्रोपेगैंडा करार देते हुए कहा, “किसी पार्टी का यदि कोई एक बार सदस्य बन गया तो वह हमेशा के लिए सदस्य रहता है, कोई भी पार्टी बार-बार सदस्यता नहीं दिलवाती। सदस्यता एक बार होती है। यह भाजपा का प्रोपेगैंडा है और जनता को भ्रमित करने के तरीका है। उन्हें काम और विकास करना चाहिए, प्रोपेगैंडा नहीं।”
इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में क्योटो को ‘टोटो’ बनाने का भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई विकास न करके सिर्फ देशवासियों को ‘टोटो’ दिया है। उन्होंने बनारस को व्यापार में ‘टोटो’ दे दिया। यह पूरी तरह से प्रोपेगैंडा है।
उत्तर प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गेरुआ और संत वाले बयान पर पर अपनी बात रखी। बोले, “हमारे देश में संत पूजनीय है। गेरुआ पहने संत की हम पूजा करते हैं। लेकिन भाजपा में योगी और अन्य लोगों ने गेरुआ पहन कर झूठ बोलने का काम किया है और संत समाज के प्रति लोगों के भरोसे को तोड़ा है।”
हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत और गेरुआ वस्त्र को लेकर बयान दिया था। चंदौली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि संत और योगी सत्ता के गुलाम नहीं हो सकते।
--आईएएनएस
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope