वाराणसी। आसि से नगवा जाने वाले रोड में जगन्नाथ मन्दिर गली के आगे बाजपेई मंदिर के पास पिछले दो हफ्ते से एक गड्ढा बना हुआ है लेकिन अभी तक उस गड्ढे को (भरा) पाटा नहीं गया है। पहले क्षतिग्रस्त सीवर की टंकी को नगर निगम, जलकल के कर्मचारियों ने ठीक किया, फिर पता चला की पानी के पाइपलाइन में लीकेज है फिर उसको ठीक करने के लिए और बड़ा गड्ढा खोदा गया। उसे ठीक करके इस गड्ढे को ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया। आसि से जगन्नाथ मंदिर जाने वाला यह मार्ग अति व्यस्त मार्ग है। शनिवार-रविवार को तो इस मार्ग पर गाड़ियों का काफी भीड रहता है उसके बावजूद नगर निगम और जलकल द्वारा इस तरह की लापरवाही समझ से परे है। लगता है कि नगर निगम और जलकल विभाग के पास गड्ढा पाटने वाले सक्षम कर्मचारी नहीं है। वह विदेश से किसी गड्ढा पाटने वाले तकनीकी विशेषज्ञ को बुलाएंगे और गड्ढा पाटेगे। सबसे बड़ी बात ये है कि ये वही आसि जगन्नाथ मंदिर गली है, जिस गली में वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रथम कार्यकाल में झाड़ू लगाकर पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया था।शायद अधिकारियों को प्रधानमंत्री को इस गली में झाड़ू लगाना ठीक नहीं लगा इससे वह इस गली के प्रति लापरवाह रहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope