• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार करे पहल : अजय राय

Government should take initiative to stop atrocities on Hindus in Bangladesh: Ajay Rai - Varanasi News in Hindi

वाराणसी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी अत्याचार की कड़ी निंदा की। यहां तक कि उन्होंने भारत सरकार से कार्रवाई की मांग भी की।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि केंद्र सरकार बांग्लादेश के राजदूत को बुलाकर चेतावनी दे कि ऐसी घटनाएं तुरंत रुके। पीएम मोदी को तुरंत कदम उठाना चाहिए। वो नई राफेल लाए हैं, उसे उड़ाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूरी सरकार में ऊपर से लेकर नीचे तक सुविधा शुल्क चल रहा है। इस कारण लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। राज्य में घटनाएं बढ़ रही हैं। पूरी सरकार भ्रष्ट हो चुकी है।

संभल के बाद अब जौनपुर की अटाला मस्जिद को लेकर विवाद मामले में उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल मंदिर-मस्जिद करके अपनी राजनीति कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था नहीं है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। धान क्रय केंद्र नहीं खुल रहे हैं, नहरों में पानी नहीं है। इनको मस्जिद में मंदिर दिख रहा है। कहीं मस्जिद तोड़ी जा रही है। यह केवल डिवाइड एंड रूल की बात कर रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर अजय राय ने कहा कि किसानों और नौजवानों को कैसे रोजगार मिले, कैसे प्रदेश में अमन-चैन कायम हो। इस पर बात नहीं हो रही है। यह लोग केवल मंदिर मस्जिद, गुरुद्वारों और बौद्ध मठों पर बात कर रहे हैं। ऐसी बातों का कोई अंत नहीं है। केवल बंटवारे की बात हो रही है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के अविश्वास प्रस्ताव पर हम विपक्षी दलों का समर्थन करते हैं। हमारे उपराष्ट्रपति सिर्फ किसानों की बात करते हैं। लेकिन, उनके पक्ष में नहीं खड़े होते हैं।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने पर कहा कि हम पूरी ताकत के साथ अपना काम कर रहे हैं। दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को मजबूत निर्णय लेकर आगे बढ़ना चाहिए। दिल्ली में जो भी काम दिखते हैं, चाहे वो सड़कों का हो, ओवर ब्रिज का हो, बस की सुविधा या अन्य सुविधाएं हो, वह सब शीला दीक्षित की सरकार के समय की हैं। वहां की जनता एक बार फिर कांग्रेस की सरकार चाहती है।

इंडिया ब्लॉक में जारी खींचतान पर उन्होंने कहा कि हम सदस्य के नाते सपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे। हम लोग आजम खान के मुद्दे पर पीछे नहीं हटने वाले हैं। संभल पर लड़ाई लड़ रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government should take initiative to stop atrocities on Hindus in Bangladesh: Ajay Rai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajay rai, bangladesh, hindus, government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved