बनारस। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में हुई लाठीचार्ज और बवाल के
मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने संभाल लिया है। इंस्पेक्टर राहुल शुक्ला के
नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम बीएचयू के उस कंट्रोल रूम में पहुंची
जहां से पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाती है। क्राइम ब्रांच
ने 21 सितंबर से लेकर मंगलवार तक के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया
है। क्राइम ब्रांच ने लंका क्षेत्र में लगे अन्य सीसी कैमरों की फुटेज भी
अपने कब्जे में लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्राइम ब्रांच टीम ने बीएचयू प्रॉक्टोरियल
बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों से घटना के दिन ड्यूटी आदि के बारे
में पूछताछ की। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची
क्राइम ब्रांच में तलब करने के साथ सुरक्षाकर्मियों की भी सूची मांगी है।
एसएसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की टीम महिला छात्रवासों की वार्डेन से
भी पूछताछ की तैयारी कर रही है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले
वाराणसी के कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज
की घटना पर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें बीएचयू प्रशासन को
स्थिति को ठीक से नहीं संभालने और स्थिति बिगडऩे का जिम्मेदार माना था।
बीएचयू की आंतरिक रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई। इसके बाद, यूनिवर्सिटी
के प्रॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया था। कमिश्नर गोकर्ण ने कहा था- लडकियों ने
इस संबंध में जानकारी परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई थी, लेकिन
उन्होंने उचित कार्रवाई नहीं की। इसके चलते लड़कियों में गुस्सा बढ गया।
इसके साथ ही उन्हें उनकी मांगों को लेकर भी पर्याप्त प्रतिक्रिया नहीं
मिली।
सोनिया गांधी की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट- सर्वे
आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
भारतीय परिवार बढ़ते खर्च से परेशान नजर आ रहे हैं- सर्वे
Daily Horoscope