वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में देश का पहला ट्री बैंक खोला गया हैं। सावन के तीसरे सोमवार को वाराणसी के सिगरा स्थित गांधी पार्क में ट्री बैंक (Tree Banck) का उद्घाटन एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने किया। ट्री बैंक के साथ पंचकोशी यात्रा के पड़ाव पर बैंक के पांच शाखाओं को खोला गया है। इस अनोखे ट्री बैंक में पेड़ और पौधों के वितरण के साथ ही उन्हें जमा करने और उनके संरक्षण व मॉनिटरिंग का कार्य किया जाएगा। वाराणसी में खोले गए ट्री बैंक को लेकर एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने सराहना करते हुए सभी लोगो से ज्यादा से ज्यादा पेड़ - पौधे लगाने की अपील किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निःशुल्क बैंक से मिलेंगे पेड़ - पौधे, समय - समय पर होगी मॉनिटरिंग
वाराणसी में बने इस ट्री बैंक को लेकर बैंक कि समाजसेवी संस्था के द्वारा पंचक्रोशी यात्रा प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस दौरान यात्रा के दौरान पेड़ -पौधे लगाए जाते थे, लेकिन इन पौधों का संरक्षण न होने से वह सूख जाते या उसे पशुओं के द्वारा नष्ट कर दिया जाता। ऐसे में ट्री बैंक के द्वारा अब जो पेड़ लगाए जाएंगे उनकी मॉनिटरिंग की जाएंगी। ट्री बैंक कि कोई भी व्यक्ति इस बैंक में पेड़ -पौधो को जमा कर सकता है और कोई भी निःशुल्क ले सकता है। जो भी पेड़ -पौधों को ले जाएगा उसका पूरा लेखा- जोखा ट्री बैंक कर्मियों के द्वारा किया जाएगा और समय - समय पर पेड़ को लगाए जाने वाले स्थल पर जाकर या वीडियो - फोटो के जरिए उनकी मॉनिटरिंग किया जाएगा। जिससे पेड़ अधिक से अधिक लगने के साथ पेड़ जीवित भी रहे, इस लिए ट्री बैंक की स्थापना किया गया है। ट्री बैंक की मुख्य शाखा को सिगरा के गांधी पार्क के पास प्रतिदिन सुबह 7 बजे से सुबह 9 बजे तक खोला जाएगा। वही मुख्य शाखा की स्थापना के साथ पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव कंदवा, भीमचंडी, रामेश्वर, हरहुआ और कपिलधारा में इसकी शाखाएं भी खोली गई है।
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर शाह बोले : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Daily Horoscope