वाराणसी। वाराणसी में आयोजित मां कुष्मांडा के वार्षिक श्रृंगार समारोह में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां उन्होंने कन्या पूजन किया और मां कुष्मांडा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर अजय राय ने न केवल धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया, बल्कि वे पूड़ी छानते हुए और लोगों को खाना खिलाते भी नजर आए। इस दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रेप की घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि देश में रेप की घटनाएं होना घृणित मानसिकता का परिणाम है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार घृणित मानसिकता वाले लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। काशी में जिन नर-पिशाचों ने बीएचयू में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था, भाजपा ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया था। गुजरात से भी इस तरह की घटना सामने आई थीं। बलात्कार जैसी घटना करने वाले नर-पिशाचों को फांसी पर लटकाना चाहिए।
अजय राय ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पूरे देश में एनआरसी लागू करने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुसलमान के बंटवारे की बात करते हैं, देश की बात नहीं करते। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री क्योटो भी गए थे और बनारस को क्योटो बनाने की बात कही थी,अब सिंगापुर बनाने की बात कर रहे हैं। राय ने कहा, लेकिन ये लोग केवल सपने दिखाते हैं।
अपर्णा यादव को लेकर अजय राय ने कहा कि वह अपने परिवार की नहीं हो पाईं, तो भाजपा की क्या होंगी। वहीं, प्रदेश में जारी बुलडोजर एक्शन को लेकर अजय राय ने कहा कि बुलडोजर की संस्कृति को बंद किया जाना चाहिए। देश में प्यार, मोहब्बत और भाईचारा चलना चाहिए। भाजपा ने बुलडोजर चलाकर तोड़ने का काम किया है, कांग्रेस के लोग जोड़ने का काम करेंगे।
--आईएएनएस
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बहराइच में बवाल: हाथों में लाठी-डंडे-तलवार लेकर सड़कों पर उतरे लोग,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, योगी बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने की इस्तीफे की पेशकश
Daily Horoscope