• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

घृणित मानसिकता वाले लोगों को प्रोत्साहित कर रही भाजपा : अजय राय

BJP is encouraging people with hateful mentality: Ajay Rai - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। वाराणसी में आयोजित मां कुष्मांडा के वार्षिक श्रृंगार समारोह में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां उन्होंने कन्या पूजन किया और मां कुष्मांडा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अजय राय ने न केवल धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया, बल्कि वे पूड़ी छानते हुए और लोगों को खाना खिलाते भी नजर आए। इस दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रेप की घटनाओं पर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि देश में रेप की घटनाएं होना घृणित मानसिकता का परिणाम है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार घृणित मानसिकता वाले लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। काशी में जिन नर-पिशाचों ने बीएचयू में बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था, भाजपा ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया था। गुजरात से भी इस तरह की घटना सामने आई थीं। बलात्कार जैसी घटना करने वाले नर-पिशाचों को फांसी पर लटकाना चाहिए।

अजय राय ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पूरे देश में एनआरसी लागू करने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये लोग हिंदू-मुसलमान के बंटवारे की बात करते हैं, देश की बात नहीं करते। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री क्योटो भी गए थे और बनारस को क्योटो बनाने की बात कही थी,अब सिंगापुर बनाने की बात कर रहे हैं। राय ने कहा, लेकिन ये लोग केवल सपने दिखाते हैं।

अपर्णा यादव को लेकर अजय राय ने कहा कि वह अपने परिवार की नहीं हो पाईं, तो भाजपा की क्या होंगी। वहीं, प्रदेश में जारी बुलडोजर एक्शन को लेकर अजय राय ने कहा कि बुलडोजर की संस्कृति को बंद किया जाना चाहिए। देश में प्यार, मोहब्बत और भाईचारा चलना चाहिए। भाजपा ने बुलडोजर चलाकर तोड़ने का काम किया है, कांग्रेस के लोग जोड़ने का काम करेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP is encouraging people with hateful mentality: Ajay Rai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: varanasi, maa kushmanda, annual shringar samaroh, uttar pradesh congress president, ajay rai, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved