वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) चरणबद्ध तरीके से जल्द ही फिर से खुल जाएगा। जब से कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया था, तब से ही बीएचयू बंद है। इसे खोलने का निर्णय मंगलवार की शाम को बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय में कुलपति प्रो. राकेश भटनागर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च-स्तरीय बैठक में लिया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय, संकाय, विभाग और हॉस्टल स्तर पर अलग-अलग समितियां बनाई जाएंगी। इन समितियों की रिपोर्ट के आधार पर, विश्वविद्यालय को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभी संबंधित विभागों को हॉस्टलों के सैनिटाइजेशन का काम पूरे करने के लिए कहा गया है। इस बीच कक्षाएं ऑनलाइन तरीके से जारी रहेंगी।
बीएचयू के प्रवक्ता ने कहा कि विभाग अपनी जरूरतें विश्वविद्यालय प्रशासन को बता सकते हैं।
--आईएएनएस
जम्मू-कश्मीर में धमकी भरे पोस्टर लगाने वाले 5 गिरफ्तार
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सांसदों के लिए प्रदर्शन स्थल पर भेजा घर का खाना
तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' बनती जा रही है
Daily Horoscope