वाराणसी । सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब कैटेगरी सिस्टम लागू करने के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद है। इस बंद का पूरे देश में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने भारत बंद को विफल बताया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जफर इस्लाम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भारत बंद का कोई असर नहीं है। देश की जनता और एससी-एसटी समुदाय के लोग जानते हैं कि अगर उनका कोई हितैषी है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। 10 सालों में उन्होंने जो काम किया है, वह पिछले 65 सालों में नहीं हुआ। यह सारे लोग जो राजनीति कर रहे हैं, वह बस राजनीति कर रहे हैं।”
उन्होंने लेटरल एंट्री विवाद को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने कल एक ऐतिहासिक फैसला लिया, जिनको आरक्षण नहीं मिल रहा था, उनको आरक्षण देने का काम किया। लेटरल एंट्री को तो कांग्रेस ही लाई थी। उस दौरान उन्होंने इसको लेकर कोई भी प्रावधान नहीं रखा। अब इसमें प्रावधान लाने का काम पीएम मोदी ने किया है। इससे ये बात साफ हो जाती है कि अगर एसटी-एसटी समाज का कोई सच्चा हितैषी है तो वह पीएम मोदी हैं।”
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कोलकाता-रेप मर्डर मामले में ममता सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “कोलकाता की घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। ममता बनर्जी एक महिला मुख्यमंत्री हैं, वह राज्य की गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। प्रशासन द्वारा आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई। जबकि उनका काम दोषियों को पकड़कर सजा दिलाने का होता है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री के इशारे पर सबूत मिटाने का काम किया गया।”
उन्होंने आगे कहा, “कोलकाता मामले में हुई लापरवाही के कारण लोगों में गुस्सा है। हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियां ये बताने के लिए काफी हैं कि ममता बनर्जी की सरकार विफल रही। सरकार को जो काम करना चाहिए था, उसने उसे नहीं किया बल्कि वे महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर नाकाम रही। जनता में यह रोष है कि महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह दोषियों के साथ खड़ी रहीं।”
--आईएएनएस
मोहन भागवत के संबोधन में आरएसएस का दोहरा मापदंड झलक रहा है : कपिल सिब्बल
बाबा सिद्दीकी के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात, आज रात किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
असम के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
Daily Horoscope