• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हॉकी में जीत के बाद ललित उपाध्याय की मां की आंखों से निकले खुशी के आंसू, मेडल का कलर बदलने की पूरी उम्मीद

After the victory in hockey tears of joy came out of the eyes of Lalit Upadhyay mother full hope of changing the color of the medal - Varanasi News in Hindi

वाराणसी। पेरिस ओलंपिक में भारत ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मैच निर्धारित समय में 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शूटआउट में शानदार खेल दिखाते हुए ग्रेट ब्रिटेन को मात दी। शूटआउट में भारत के चार गोल में एक ललित कुमार उपाध्याय ने किया।
ललित कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के गोलकीपर को छकाने के लिए बिना किसी हड़बड़ाहट के बड़ा ही कलात्मक गोल किया। हॉकी टीम की शानदार जीत के ललित कुमार उपाध्याय के घर पर जश्न का माहौल है। ललित के घर पर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। भारत की जीत के बाद ललित उपाध्याय की मां की आंखों से खुशी के आंसू निकल रहे थे।

ललित के घरवालों का कहना है कि इस बार मेडल का कलर जरूर बदलेगा, और भारतीय हॉकी टीम गोल्ड मेडल लेकर जरूर आएगी। ललित के भाई जतिन उपाध्याय ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि, "आज की जीत बहुत शानदार रही। जैसे हम आज जीते हैं, ऐसे ही सेमीफाइनल में भी जीत जाएं। अब लग रहा है कि मेडल का कलर बदलना चाहिए।"

ललित के पिता ने आईएएनएस से कहा, "यह दिल थामने वाला मैच था। जब हमारे एक खिलाड़ी को निकाल दिया गया तो हम निराश हो गए थे। लग रहा था कि भारतीय टीम मैच हार जाएगी। लेकिन, ईश्वर की कृपा से हम जीत गए और अब लग रहा है कि मेडल का कलर बदल जाएगा।"

ललित की मां ने कहा, "हम शुरू से मैच देख रहे थे। मैं लगातार भगवान शिव का नाम ले रही थी कि भारत क्वार्टर फाइनल मैच जीत जाए। जब मैच में बराबरी का गोल आया, तो भी मन को संतुष्टि नहीं मिली। मैं दुआ कर रही थी कि भारत अब शूटआउट में जीत जाए। ईश्वर से दुआ है कि भारत का मेडल आएगा।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After the victory in hockey tears of joy came out of the eyes of Lalit Upadhyay mother full hope of changing the color of the medal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: after the victory, hockey, tears of joy, lalit upadhyay, mother full hope, changing the color, medal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved