• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मजबूत समाज के लिए अपनाएं वाल्मीकि के शिक्षा और समानता के संदेश: मंत्री असीम अरुण

Adopt Valmiki message of education and equality for a strong society: Minister Aseem Arun - Varanasi News in Hindi

वाराणसी । काशी में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज से अपील की कि वाल्मीकि के शिक्षा और समानता के संदेश को अपनाकर समाज को मजबूत करें। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे काशी आने का सौभाग्य मिला। ऐसे में इस पावन दिन पर महर्षि वाल्मीकि के संदेश को याद करना जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया, जिन्होंने सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। असीम अरुण ने बताया कि योगी सरकार ने सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अब सरकार सीधे भुगतान करेगी, ताकि उन्हें ठेका कंपनियों के शोषण से बचाया जा सके। इससे उनके अधिकारों की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का संदेश शिक्षा, ज्ञान और अध्यात्म पर जोर देता है, जो समाज को आगे ले जाता है। इस दिशा में सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि डीएचयू और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने मिलकर एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसमें समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों को बेहतर अवसर दिए जा रहे हैं। यह पहल वाल्मीकि के शिक्षा के संदेश को साकार करने की दिशा में एक कदम है।
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर असीम अरुण ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने लंबे समय से तैयारियां शुरू कर दी थीं। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब उनके उम्मीदवार ही मैदान में नहीं हैं, तो वे चुनाव कैसे लड़ेंगे।
अरुण ने कहा कि एनडीए के सभी सहयोगी एकजुट हैं और ठोस योजनाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्हें भरोसा है कि बिहार में भी एनडीए और भाजपा अन्य राज्यों की तरह जीत हासिल करेगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Adopt Valmiki message of education and equality for a strong society: Minister Aseem Arun
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aseem arun, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, varanasi news, varanasi news in hindi, real time varanasi city news, real time news, varanasi news khas khabar, varanasi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved