वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के जाल्हूपुर स्थित कच्चा बाबा इंटर कॉलेज के पीछे रमना बगीचे के पास मध्य रात्रि में एक ट्रक में मवेशियों को लोड किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी सारनाथ अतुल अंजान व चौकी प्रभारी जाल्हूपुर शशि प्रताप सिंह ने 17 मवेशियों सहित ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लिया। अंधेरे में मौका पाकर व्यापारी फरार हो गया। सभी मवेशियों को कच्चा बाबा इंटर कॉलेज के मैदान में पेड़ों के नीचे बांधा गया है।
ट्रक जाल्हूपुर पुलिस चौकी खड़ा कर चालक व खलासी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चालक ने अपना नाम व पता मोहम्मद गुफरान पुत्र अनवर अली निवासी जनपद फतेहपुर व खलासी ने मोहम्मद जुवैर पुत्र अली अहमद निवासी जनपद फतेहपुर बताया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो क्षेत्र के आस-पास के ही कुछ गोरखधंधा करने वाले व्यापारी क्षेत्र से भैंस औने-पौने दाम पर खरीदकर इकट्ठा करते हैं। ऊंचे रेट पर वध करने वाले व्यापारियों को बेचते हैं। इसके अलावा क्षेत्र में आए दिन हो रही मवेशी चोरी की घटनाएं भी गोकशी में शामिल गोरखधंधा करने वाले व्यापारियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस बाबत एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लिया गया। मौके पर 17 मवेशी भी मिले हैं। आरोपी व्यापारी की तलाश जारी है। मवेशियों को उन्नाव ले जाने की तैयारी की जा रही थी। एक संदिग्ध व्यापारी का नाम सामने आ रहा है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope