वाराणसी। वाराणसी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुधवार को लोहता थाना क्षेत्र से अंतरराज्यीय इनामी जहरखुरान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस, 15 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। वह मध्य प्रदेश की पुलिस हिरासत से फरार था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बुधवार को बताया कि पकड़ा गया बदमाश रामदयाल मिश्रा उर्फ अमन वाराणसी निवासी है। वह मध्य प्रदेश के कटनी जिले के न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था। उसे आज क्राइम ब्रांच व लोहता थाना पुलिस ने हरदयालपुर मस्तान मोड़ से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस, 15 मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी अमन बनारस से रायपुर रूट के ट्रेनों के यात्रियों को बातों में उलझाकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट कर भाग जाता था। इसका खुद का गैंग था। उसके साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने इलाहाबाद जीआरपीए बनारस जीआरपी और कई ट्रेनों की रूट पर 40 से ज्यादा घटनाएं अंजाम देना स्वीकार किया है। एसएसपी ने बताया कि अमन की तस्वीर जीआरपी थानों को भेज कर उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
-आईएएनएस
क्राइम रिपोर्ट : थाना प्रताप नगर द्वारा लूट व अपहरण की वारदातों का खुलासा, 9 गिरफ्तार
इंदौर में कमरे के बाथरूम के बाहर मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार
Daily Horoscope