प्रतापगढ जिले में एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई है । सिपाही अपराधियों का पूरा विवरण तैयार कर रहा था और एक शातिर के घर पूछताछ करने पहुंचा था। इसी दौरान बदमाश ने उसे तमंचे से गोली मार दी है घायल सिपाही अपने साथी सिपाही के साथ कुछ दूर भागा और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना पर भारी संख्या मेंं फोर्स एम्बुलेंस के साथ पहुंची। घायल सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
दहशत मेंं खाकी
दिनदहाड़े सिपाही की हत्या से विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी, एसडीएम के साथ आधा दर्जन थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। इलाहाबाद से आईजी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
मृतक सिपाही राजकुमार सिंह (52) भदोही सुरियावां गांव का रहने वाला था। उसकी तैनाती इन दिनों रानीगंज थाने में थी। दोपहर में वह साथी सिपाही राजेंद्र कुमार के साथ बुढ़ौरा गांव में गया था। जहां उसे जान गवांनी पड़ी।
अपराधियों का एकत्रित कर रहा था ब्यौरा
पुलिस डिपार्टमेंट ने राजकुमार की ड्यूटी अपराधियों का पूरा विवरण तैयार करने मे लगायी थी। इसी सिलसिले में दोनों सिपाही बुढ़ौरा गांव के इरशाद के घर पूछताछ कर रहे थे। तब तक इरशाद आ गया और सिपाहियों को धमकाने लगा। गहमागहमी बढी तो इरशाद ने राजकुमार को तमंचे से गोली मार दी। गोली लगते ही राजकुमार साथी राजेंद्र के साथ भागा और कुछ दूर भागने के बाद गिर पड़ा। गोली सीने में बाईं तरफ लगी।
इरशाद फरार
घटना के बाद एसपी रोहन पी कनय, एएसपी स्वामीनाथ, एसडीएम व सीओ रानीगंज के साथ ही आधा दर्जन थाने की फोर्स बुढ़ौरा में इरशाद की तलाश में जुटी है। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सिपाही को गोली मारने के बाद इरशाद घर में ताला बंद कर परिजनों के साथ फरार हो गया। इसके पहले उसने एक सिपाही की बाइक भी तोड़ दी थी। बताया जाता है कि इरशाद पूरे इलाके में दहशत के लिए मशहूर है ।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope