गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में रविवार को करोना के 110 नए मरीज सामने आए। इस दौरान 235 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस से संक्रमित 110 नए मरीजों का पता चला, और इसी अवधि के दौरान 235 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके साथ ही अब तक जिले में कुल 3935 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौहान के अनुसार, 773 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर शासन के निर्देशों के अनुपालन में अब कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
जिले में अब इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ ही एक कॉल सेंटर का शुभारंभ किया गया है। इस कॉल सेंटर का शुभारंभ जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने किया।
जिलाधिकारी ने होम आइसोलेशन के संक्रमित मरीजों से उनका हालचाल जाना और उनको मिलने वाले इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
कॉल सेंटर के माध्यम से होम आइसोलेशन के कोरोना मरीजों से उनके इलाज एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली जाएगी। (आईएएनएस)
पुलिस छावनी में बदला गाजीपुर और सिंधु बॉर्डर, राकेश टिकैत बोले- नहीं करेंगे सरेंडर
विश्व आर्थिक फोरम में पीएम मोदी का संबोधन, भारत ने कोरोना में सबसे ज्यादा जान बचाई
CBSC 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल 2 फरवरी को होगा जारी : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक
Daily Horoscope