उन्नाव। पुलिस कप्तान ने एक जाली नोट के कारोबार करने वाले राकेट का खुलासा करते हुए बताया कि औरास पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा रहीमाबाद रोड पर कटरा तरौना पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों वाहनो की चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार स्विफ्ट डिजायर नं0 UP 32 KS 8444 को रोककर कार सवार दो यवको की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान शोयब हरदोई फुरकान रहीमाबाद लखनऊ के रहने वाले युवकों से कड़ाई से पूछतांछ करते हुए गाड़ी की डिग्गी खुलवा कर देखा गया जिसमें भारी मात्रा में नोटों के बंडल मिले। बंडलों में 500 रु0 के 394 जाली नोट, 100 रु0 के 988 जाली नोट बरामद हुए। कार की डिग्गी खोलकर देखा गया डिग्गी के अन्दर एक अदद प्रिन्टर EPSON L8180, JIO वाईफाई मोडम, एक अदद ASUS मानिटर, एक अदद SAMSUNG CPU व एक अदद पेपर कटर, पेपर ए3 साइज 3 रिम, पेपर A4 साइज 1 रिम, लैपटाप एचपी 1, कैंची एक अदद, पटरी लोहे की 12 इंची बरामद हुए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस कप्तान ने मीडिया को बताया कि ये लोग प्रिन्टर कागज व कम्प्यूटर/लैपटाप आदि उपकरणों की मदद से 500 रुपए व 100 रुपए के जाली नोट तैयार करते थे। उसे घूमफिर कर अपने जनपद व अन्य शहरों में फुटकर के रुप में दुकान से सामान लेकर चलाते है या ज्यादा रुपयों के बीच मे नकली नोट लगाकर चला देते हैं, जिससे हम लोगो को काफी फायदा होता है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में कबूल किया कि यह काम हम लोग दुबग्गा मंडी के आगे सीतापुर बाइपास से पहले लखनऊ के हाजी सलीम के काम्पलैक्स में कमरा लेकर चुपके से कर रहे थे। लोगों को शंका करने पर तैयार किए गए 500 व 100 रुपए के जाली नोट व नोट छापने से संबन्धित उपकरण गाड़ी में रखकर अपने साथी फुरकान के घर रहीमाबाद जा रहे थे, तभी रास्ते मे पुलिस चेकिंग देखकर मुड़ने लगे परन्तु पुलिस ने पकड़ लिया।
बरामद शुदा सभी नोटो पर एक ही सीरीज नम्बर अंकित है। अभियुक्तगणों के कब्जे से बरामद नोट जाली मुद्रा है। भारतीय जाली मुद्रा का प्रयोग किया जा रहा था। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना औरास पर मु0अ0सं0 259/24 धारा 179/180/181 बीएनएस पंजीकृत किया गया है। वही कुल नोटों की कीमत 2 लाख 95 हजार बताई जाती है।
मेरठ: भाई-भाभी सहित पांच लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी नईम एनकाउंटर में ढेर
अफीम डोडा चूरा तस्करी में एक साल से फरार ट्रक मालिक गिरफ्तार
पैरोल से फरार बदमाश फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियो मय हथियारों के साथ साथी समेत गिरफ्तार
Daily Horoscope