सुल्तानपुर। बीजेपी नेता एवं सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं। लेकिन इस बार उनका काफिला अमेठी होकर यहां पहुंचा, और यहां पहुंचते ही वरुण गांधी काफी आक्रामक नज़र आए। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष व अमेठी सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम अभी अमेठी के रास्ते सुल्तानपुर आ रहे थे, रास्ते मे हमारा इतना स्वागत हुआ कि हमे खुशी हुई। इसके बाद उन्होंने राहुल पर सीधे निशाना साधा और कहा कि आपसे हमारी मुलाकात आराम से हो गई लेकिन आपके एक रिश्तेदार हैं, अमेठी सांसद हैं, उनसे आप आराम से नहीं मिल पाते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेरी ताक़त नीचे बैठे हुए लोगों की है
दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने दूबेपुर ब्लॉक में दर्जन भर मीटिंग अटेंड करेंगे। इस बीच यहां दूबेपुर ब्लाक के एक ग्राम सभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि जब मैं चुनाव लड़ने आया था तो लोगों ने मुझसे कहा था कि भाई हम आपको वोट देंगे तो आप उसके बाद शक्ल दिखाने आएंगे, मैंने कहा था कि ये तो समय बतायेगा। लेकिन मेरी ताकत मंच के लोगों की नहीं है मेरी ताकत नीचे बैठे हुए लोगो की है,वो चाहे जिस बिरादरी और जाति-धर्म के हों।
राजनैतिक लोगों पर नहीं, गरीब पर है भरोसा
सांसद वरुण गांधी ने खुले मंच से कह डाला कि मेरा भरोसा राजनैतिक लोगों पर नहीं है और ना कभी रहा है, मेरा भरोसा गरीब लोगों पर है। एक बहुत बड़ी पार्टी को बड़ा इशारा करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि मेरी माँ ने अब तक कुल 8 चुनाव लड़ा है जिनमे से 4 चुनाव निर्दलीय लड़ा है। मैं जब पहली बार पीलीभीत से चुनाव लड़ने जा रहा था तो मैंने अपनी माँ से कहा कि आप मुझे कुछ बताओ। तो मेरी माँ ने कहा गरीब लोगों के पास जाओं उनकी समस्या उनके आंसुओं को पोछो, गरीबो के सामने झुको उनके आंसुओं की कीमत जानो।
जो जितना गरीब है. वो उतना वफादार
वरुण गांधी ने कहा कि मेरी मां ने मुझसे कहा कि जाति-पाति को ठुकराओ। सांसद वरुण गांधी ने कहा के जो इस देश में जितना गरीब है वो उतना वफादार है। जो लोग पिछड़े है, पीड़ित है, शोषित हैं उनका खून उतना पक्का है।
शिंदे कैबिनेट विस्तार में 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, देखें तस्वीरें
बिहार में सियासी हलचल तेज,जद(यू) ने राज्यपाल से समय मांगा
यूपी में दुष्कर्म करने में रहा असफल तो आरोपी ने लड़के की कर दी हत्या
Daily Horoscope