सुल्तानपुर (असगर नकी)। मंगलवार को पूरा दिन सुबह से लेकर रात तक सडक़ दुर्घटनाओं के नाम रहा। रोडवेज बस के तीन अलग-अलग हादसों में करीब 60 लोगों से अधिक यात्री घायल हुए। सबसे बड़ी दुर्घटना रात 10 बजे के बाद गोसाईगंज थाने के टाटिया नगर बाईपास पर हुई।
आरोप है कि सुल्तानपुर डिपो की रोडवेज बस का चालक नशे की हालत में तेज गति में बस चला रहा था। कई बार यात्रियों ने उसे स्पीड कम करने को कहा, लेकिन उसने किसी की एक न सुनी और इलाहाबाद से फैजाबाद को जा रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई। घटना में बस पलट गई। ऐसे में बस में सवार 8 यात्री घायल हुए। कुछ एक लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। बाद में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर बी.बी. सिंह ने बताया कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई हैं, उनका उपचार किया जा रहा है।
एनएच 56 पर बस-टैंकर की भिड़ंत में दर्जनों हुए घायल
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope