सुल्तानपुर। उतर प्रदेश में सुल्तानपुर के करौंदीकला क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आकर एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गई। दोनों 12वीं कक्षा की छात्राएं हैं। छात्राएं हनुमत इंटर कॉलेज सूरापुर
के सामने पहुंची ही थी कि करौंदीकला की ओर से सूरापुर को आ रही एक ट्रक ने
उन्हें रौंद दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के मगरसनकला निवासी शिव प्रसाद रजक की पुत्री सिंपी (17) साथी छात्र रुबी (17) के साथ साइकिल से सालिकराम जायसवाल बालिका इंटर कॉलेज सूरापुर पढ़ने जा रही थी।
इस हादसे में सिंपी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रुबी गंभीर रुप से घायल हो गईं। घायल को सीएचसी कादीपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन को कब्जे में ले लिया है।
केंद्र सरकार ने शिवसेना के 15 बागी विधायकों को 'वाई प्लस' सुरक्षा मुहैया कराई
शिवसेना में खींचतान : रणनीति पर चर्चा के लिए शिंदे और फडणवीस वडोदरा में शाह से मिले
हमें आपातकाल के भयावह दौर को कभी नहीं भूलना चाहिए: PM मोदी
Daily Horoscope