सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी सोमवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है, और अब यह क्षेत्र उनका है, तथा अब लोग निडर व आजाद होकर अपनी जिंदगी जीएं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेनका ने कहा, ‘‘जनता को कोई भी परेशानी हो, तुरंत उनसे शिकायत कर सकता है। उसका निस्तारण होगा। अब यहां के लोग आजाद व निडर होकर अपनी जिंदगी जीएं। पुलिस, तहसीलदार, कलेक्टर चाहे जो अधिकारी हो, अगर वह काम करेगा तो रहेगा। नहीं तो जनपद छोडक़र दूसरे जिले में चला जाएगा।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अरवल, इसौली, हैहनाकला, बीहीनिदूरा में जनसभा कर जनता से निडर रहने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘अब सुल्तानपुर के इसौली में डरने की जरूरत नहीं है। जिस दिन से मैं जीती हूं, उस दिन से अच्छा हो रहा है। सुलतानपुर में भ्रष्टाचारियों को कोई स्थान नहीं मिलेगा। गलत अधिकारी अपने लिए किसी दूसरी जगह की तलाश कर लें। मैं विकास करूंगी, जिससे आप लोगों को समस्या से निजात मिल सके।’’
मेनका अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंची हैं।
(आईएएनएस)
राज्यसभा में सीट नंबर 222 से मिली 500 रुपये के नोटों की गड्डी, सदन में हंगामा
हमें इजरायल की तरह आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा : गिरिराज सिंह
आरबीआई ने जीडीपी विकास दर अनुमान को घटाकर 6.6 प्रतिशत किया
Daily Horoscope