सुल्तानपुर। बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं की लिस्ट में रहने वाले पार्टी
नेता एवं ज़िले के सांसद वरुण गांधी ने खुद को भड़काऊ और विवादित बयान से
कुछ समय से अलग कर रखा था। धीरे-धीरे इस बात की चर्चा भी शुरु हो गई थी।
लेकिन गुरुवार को विवादित बयान के साथ सांसद वरुण गांधी एकाएक फिर
सुर्ख़ियों में आ गए। अपने दौरे पर यहां सांसद वरुण गांधी ने एक के बाद एक
कई मंच सम्भाला, इस दौरान उनकी जुबान फिसली और उन्होंने अपनी पार्टी के
विधायक को भरे मजमे में बंदर कह डाला। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे पढ़े क्या है पूरा मामला
बता दें कि सांसद वरुण गांधी गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र
सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने दर्जन भर सभाओं को सम्बोधित करते हुए
लोगों से सीधे संवाद स्थापित करना चाहा। मंच से उन्होंने करीबी रिश्ते
जोड़ने की कोशिश किया।
इसौली विधानसभा के हसनपुर ग्रामसभा में आयोजित थी सभा
इस दौरान इसौली विधानसभा की हसनपुर ग्राम सभा में भी आई हुई जनता, और प्रधानों को वरुण गांधी ने सम्बोधित किया।यहां देश के नवजवानों के भविष्य, देश के आम लोगों की बात करते हुए वरुण ने कहा कि मैं दिलों पर मरहम लगाने आया हूं। सारी बातों के बाद वरुण ने बीजेपी नेता से कहा कि सिर्फ बात तक सम्बंध न रह जाए इलाके के लिए काम भी लीजिए।
वरुण ने बीजेपी नेता से कहा, विधानसभा में होना था
ठीक इसी समय जयसिंहपुर विधानसभा के बीजेपी नेता चुन्नू सिंह भी यहां मौजूद थे।सांसद की बातों पर वो भी सर हिला रहे थे। इस समय वरुण गांधी ने कहा कि चुन्नू सिंह सर हिला रहे हैं, इन्हें तो विधानसभा में होना था।लेकिन न जानें इन्होंने किस बंदर को जिताकर भेज दिया।
फिर कमेंट करते हुए कहा कि अब चुन्नू सिंह को संसद भेजना पड़ेगा।
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope