सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के डीएम एस राज लिंगम इन दिनों काफी सख्त होते नज़र आ रहे हैं। मंगलवार को जनपद के तीन गेहूं क्रय केन्द्रों बढैनाडीह, पारसपट्टी व पदारथपुर उपाध्याय का औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्था देख क्रय केंद्र प्रबंधक को फटकार लगाई। डीएम के निरीक्षण में पारसपट्टी व पदारथपुर उपाध्याय की व्यवस्था ठीक पाई गई। पारसपट्टी में अब तक 7 किसानों से 275 कुन्तल गेहूं खरीदा जा चुका है। समिति के खाते में 3 लाख रूपये की धनराशि तथा 3 हजार बोरे उपलब्ध हैं।
इसी तरह पदारथपुर उपाध्याय में अब तक 162 कुन्तल गेहूं की खरीद हो चुकी है। यहां पर 5 लाख रूपये की धनराशि तथा बोरे उपलब्ध हैं। गेहूं क्रय केन्द्र बढा़ैनाडीह में अब तक कोई खरीद नहीं हुई है। मौके पर नमी मापक यन्त्र तथा धर्मकांटा भी उपलब्ध नहीं पाया गया।
कोर्ट ने दिया ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने को सील करने का आदेश, सीआरपीएफ तैनात
देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, आंसू गैस के गोले दागना गलत: केजरीवाल
ओवैसी और महबूबा मुफ्ती को फिर से पढ़ना चाहिए इतिहास - केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी
Daily Horoscope