• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सीबीएसई के इण्टर में सरस्वती विद्या मन्दिर का छात्र प्रशांत अव्वल

CBSE Student of the Saraswati Vidya Mandir Prashant ranked top in sultanpur distric - Sultanpur News in Hindi

सुलतानपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा में सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर ने बाजी मारी है। इसी विद्यालय का छात्र प्रशान्त श्रीवास्तव 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में टापर रहा।
सुलतानपुर जिले में सी.बी.एस.ई. के करीब नौ विद्यालय इण्टरमीडिएट स्तर के हैं। जिसमें सरस्वती विद्या मन्दिर वरिश्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्द नगर के कुल 396 परीक्षार्थियों ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा दी थीं, जिसमें 363 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा तीन अनुत्तीर्ण व 30 परीक्षार्थियों का पूरक आ गया है। इनमें प्रशान्त श्रीवास्तव को 97.2, कु.आस्था बरनवाल 95.2, सिद्धार्थ सिंह 95.0, गौरव सिंह 94.6, अभय प्रताप शुक्ला 94.4, राग श्रीवास्तव 94.2, विपुल कुमार श्रीवास्तव 93.8, कु0 षिवा 93.0, पुश्कर मिश्र 92.8, अभिनव सिंह 92.6, निखिल कुमार यादव 92.2, आदर्श कुमार गुप्ता 92.0, वैभव पाण्डेय 91.8, कु. निकिता पंकज 91.8, वैभव मणि त्रिपाठी 91.6, कु. आयुशी जायसवाल 91.4, दीपांशु श्रीवास्तव 91.0, कु. मनीशा सिंह 91, देवेन्द्र प्रताप सिंह 91, दिव्यांशु शुक्ला 90.8, अमन सिंह 90.4, सचिन मिश्र 90.2, कु. मोनिका चैधरी 90 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।


इसके अलावा केन्द्रीय विद्यालय अमहट का कुल परीक्षा परिणाम 95.6 प्रतिशत तथा सर्वश्रेष्ठ छात्रा अजीता मिश्र 95.4 प्रतिशत, सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यिमक विद्यालय, विवेकानन्द नगर का कुल परीक्षा फल 91.7 प्रतिशत व सर्वश्रेष्ठ छात्र प्रशान्त श्रीवास्तव 97.2 प्रतिशत रहा है। स्टेला मारिस कांवेट का कुल परीक्षा परिणाम 88 प्रतिशत तथा सर्वश्रेष्ठ छात्रा शिवाली सिंह, अस्नीत कौर 95.2 व ईशा गुप्ता 93.4, कमला नेहरू बाल शिक्षा संस्थान का कुल परीक्षाफल 90.05 प्रतिशत तथा विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा अलीना सिद्दीकी को 92.2 प्रतिशत अंक मिला है। महर्षि विद्या मंदिर अहिमाने की छात्रा स्नेहित श्रीवास्तव 94.2 प्रतिषत, सेंट जेवियर्स के छात्र आशीष द्विवेदी 85.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ रहे।

विद्यालय के इन मेधावियों ने अपनी सफलता के पीछे कड़ी मेहनत परिवार का सहयोग एवं गुरूजनों के आशीर्वाद को माना हैं। इन्होंने विद्यालय से मिले शिक्षण एवं संस्कार को अविस्मरणीय कहा है। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र प्रशान्त श्रीवास्तव ने अपनी सफलता को विद्यालय के शैक्षिक स्तर को देते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CBSE Student of the Saraswati Vidya Mandir Prashant ranked top in sultanpur distric
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cbse, student, saraswati vidya mandir, prashant srivastav, ranked top, sultanpur, distric, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, sultanpur news, sultanpur news in hindi, real time sultanpur city news, real time news, sultanpur news khas khabar, sultanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved