सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश)। सुल्तानपुर जंक्शन के पास गुरुवार तड़के दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। 4 लोग घायल हुए हैं, चारों ही ड्राइवर हैं।, जबकि छह डिब्बे पटरी से उतर गए।सुल्तानपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस.सी. कौशल ने बताया 4 लोग घायल हुए हैं, चारों ही ड्राइवर हैं। इनकी हालत अब स्थिर है। 2 लोगों की चोटें थोड़ी गंभीर लग रही थी, उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हादसे के कारण लखनऊ-वाराणसी मार्ग बाधित हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियों के आ जाने से यह हादसा हुआ।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ट्रैक को साफ करने का काम जारी है।
सूत्रों ने बताया कि दोनों मालगाड़ी के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इस घटना के बाद लखनऊ और वाराणसी तथा अयोध्या-प्रयागराज रेल मार्ग बाधित हो गया है।(आईएएनएस)
जम्मू: अमृतसर से कटरा जा रही एक बस खाई में गिरने से 10 लोगों की मौत,55 घायल
लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया हर फैसला : मोदी
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ED का छापा
Daily Horoscope